रबूपुरा। बीती रात जेवर-झाझर मार्ग पर अचानक एक महिंद्रा पिकअप पलट गई। हादसे में चालक व परिचालक घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को झाझर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है तथा मार्ग से क्षतिग्रस्त वाहन हटाकर आवागमन सुचारू कराया। उधर पुलिस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिलने की बात कह रही है। जानकारी अनुसार अलवर के गांव सौदानपुरा निवासी शिवा चालक व राहुल परिचालक महिंद्रा पिकअप में समान लादकर अलवर से रूद्रपुर जा रहे थे। बताया जाता है कि शनिवार सुबह करीब 4 बजे जैसे ही उनकी गाड़ी जेवर-झाझर मार्ग पर गांव आकलपुर के समीप तो ऐक्सल टूट जाने के चलते अचानक बेकाबू होकर पलट गई। जिसमें चालक व क्लीनर दोनों मामूली रूप से घायल हो गये। पुलिस ने दोनों को झाझर के अस्पाल में भर्ती कराया है। जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।