सपाईयों ने जनेश्वर मिश्र के पुण्यतिथि पर किया याद

ग्रेटर नोएडा,22 जनवरी। समाजवादी चिंतक एवं छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध पंडित जनेश्वर मिश्र की 10 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं उनके राजनीतिक जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र एक सच्चे समाजवादी नेता थे, जिनका सारा जीवन देश व समाज की सेवा के लिए समर्पित रहा।  उनकी समाजवादी विचारधारा के प्रति दृढ़ता एवं निष्ठा के कारण उनको छोटे लोहिया कहा जाता था। युवा अवस्था में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के विचारों से प्रभावित होकर समाजवादी विचारधारा से जुड़ने के बाद उन्होंने सभी वर्गों के उत्थान के लिए सराहनीय काम किया। सभी समाजवादी साथियों को उनके जीवन का अनुसरण करते हुए समाजवादी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करना चाहिए।  इस मौके पर मुख्य रुप से राजकुमार भाटी,कृशान्त भाटी, श्यामसिंह भाटी, जगवीर नम्बरदार, शौकत चेची, सुनील भाटी, विनोद लोहिया, फिरदौस शहनाज़, विक्रम सफीपुर, अकबर खान, विजेंद्र नागर, सीपी सोलंकी, विनीत भाटी, यामीन दौला, अमित भाटी, लोकेश जनमेदा, विपिन नागर, रोहित बैसोया, हैप्पी पंडित, अमन भाटी, केके गोयल, सतीश यादव, वकील सिद्दीकी, तनवीर अहमद, जावेद अंसारी, अहमद सईद, दलमीर खान, इमरान सैफी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *