ग्रेटर नोएडा। समसारा विद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा आठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए। इस दौरान बच्चों को बताया गया कि आज का युग प्रतियोगिता का युग है और किस तरह इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बच्चे अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते है, बस आवश्यकता है सही समय पर सही निर्णय लेने की। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था विद्यार्थियों को एनटीएसइ परीक्षा की उपयोगिता के बारे में बताना कि किस प्रकार विद्यार्थियों के लिए आने वाले समय में यह उपयोगी है और वो किस तरह इसका लाभ उठा सकते हैं। इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता सोमुद्रा बागची जो कि शारदा विवि में उप निदेशक कौशल विभाग के पद पर कार्यरत हैं। इनके साथ ही धीरज शर्मा जो कि शारदा यूनिवर्सिटी में ही निदेशक कौशल विभाग के पद पर कार्य कर रहे हैं ने अपने विचारों से छात्रों को अवगत कराया। बागची ने परीक्षा से जुडी विशेष जानकारियों से विद्यार्थियों को जागरूक भी किया। कार्यशाला के अंत में विद्यार्थियों ने विषय से संबंधित प्रश्नों को पूछा और बागची ने उनका बखूबी से उत्तर भी दिया और उनके सभी संशयों का बड़ी ही कुशलता से समाधान किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या कैप्टन प्रवीन रॉय ने इस तरह की कार्यशालाओं को विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए उपयोगी बताया और सोमुद्रा बागची और धीरज शर्मा को धन्यवाद भी किया।