ग्रेटर नोएडा। समसारा विद्यालय में शिक्षक दिवस का शानदार आयोजन हुआ। इस दिन विद्यार्थियों की उत्सुकता देखते ही बनती थी। सभी विद्यार्थियों ने अपनी अध्यापिकाओं को उनके अथक परिश्रम के लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए बड़े ही आकर्षक अंदाज में कार्यक्रमों का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने अध्यापिकाओं को आकर्षक टाइटल्स दिए, उनके लिए कुछ खेल आयोजित किये और कक्षा पार्टी का भी आयोजन किया। इस दिन कक्षा छह से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने अध्यापिकाओं को भिन्न तरीकों से अपना आभार प्रकट किया और सभी अध्यापिकाओं के लिए यह दिन यादगार बना दिया। समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय ने सभी अध्यापिकओं को शिक्षक दिवस की बधाई दी और समसारा विद्यालय की प्रबंधन समिति ने भी अध्यापिकाओं के लिए बधाई पत्र भेजा और यूँ ही देश के भविष्य को सही व सच्चे मार्ग दर्शक बने रहने का सन्देश दिया।