सरजार्ज में छूट पाने के लिए विद्युत उपकेंद्र पर उमड़ी भीड़

रबूपुरा। सरकार द्वारा विद्युत भुगतान में सरचार्ज छूट योजना के अंतिम दौर में उपकेंद्र पर उपभोक्ता की खासी भीड़ नजर आई। ओटीएस कराने एवं बिल भुगतान के लिए सुबह से ही लोगों की कतार लग गई। हालांकि तकनीकी खराबी के चलते बिल भुगतान में देरी के कारण घंटो तक लोग परेशान दिखे। उपकेंद्र राजस्व प्रभारी जेई सतेन्द्र चैहान ने बताया कि शाम 5 बजे तक लगभग 6 लाख का राजस्व जमा हुआ है तथा शाम तक भी उपभोक्ताओं की लम्बी कतार लगी रही। मंगलवार यानि 31 अक्टूबर को सरचार्ज छूट का अंतिम दिन है जिसके चलते अधिक भीड़ हो रही है। उधर लोगों का आरोप है कि बिलों में भारी संख्या में त्रुटियां है जिनके संसोधन के लिए महीनों से चक्कर काटने के बावजूद भी बिल सही नहीं किये जा सके हैं। लोगों के मुताबिक अगर बिलों में सुधार हो जाये तो क्षेत्र से अधिकांश राजस्व का भुगतान हो जायेगा। गौरतलब है कि पिछले दो माह से घरेलू विद्युत बिल भुगतान के लिए सरकार ने ब्याज पर पूर्णतयः छूट देकर उपभोक्ताओं राहत दी है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *