ग्रेटर नोएडा,18 दिसम्बर। महर्षि पाणिनी वेद-वेदाड्गं विद्यापीठ गुरूकुल, सेक्टर ईटा 1, ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर में सामाजिक संगठन सीआरडीजी फाउंडेशन के द्वारा इस ठिठुरती ठंड से बचाव हेतु वहां के विधार्थियों के लिए प्रति विद्यार्थी दो कंबलों के हिसाब से 50 कंबलों का वितरण किया गया। यह कंबल वितरण समारोह गुरूकुल की परम्परा को ध्यान में रखते हुए अत्यंत साधारण रूप से किया गया। कंबल वितरण समारोह में गुरुकुल के मुख्य आचार्य रविकांत दीक्षित, संस्था के संरक्षक सहसराम तिवारी और एनजीओ सीआरडीजी फाउंडेशन के निदेशक अरविन्द तिवारी तथा गुरूकुल के छात्र और गुरूजन उपस्थित थे। इस संस्था के द्वारा पूरे भारत में जगह-जगह समाज हित से जुड़े पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, ग्रामीण रोजगार, स्वास्थ्य व अन्य समाज उपयोगी कार्य सतत किए जा रहे हैं।
सीआरडीजी फाउंडेशन ने गुरुकुल के बच्चों को वितरित किए गए कम्बल
