ग्रेटर नोएडा। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा सेक्टर पाई 1 रामलीला मैदान बिरोडा रामलीला में रामलीला देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। रामलीला में मुख्य अतिथि सांसद डॉ. महेश शर्मा शामिल हुए। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्य मंत्री दिनेश शर्मा को पहुंचना था लेकिन किन्ही कारणों से नहीं पहुंच सके। शनिवार को रामलीला में सीता की खोज करने के दौरान हनुमान द्वारा अशोक वाटिका उजाड़ने और लंका दहन करने के दृश्य का मंचन किया गया, उसके बाद रामलीला में अंगद-रावण संवाद रोचक रहा। रामलीला में सीता की खोज में श्री राम की सेना के किष्कंधा पर्वत पहुंचने पर, बाली वध के बाद, अंगद का राजतिलक करने, हनुमान का लंका में प्रवेश, अशोक वाटिका उजाड़ने और मेघनाद द्वारा हनुमान को नागफांस के जरिए बंदी बनाकर रावण के दरबार में ले जाने आदि के दृश्य दिखाए गए आनन्द भाटी, ममता तिवारी, अजय नागर, एड़ राजकुमार नागर,शेर सिंह भाटी बालकिशन शफीपुर,धीरेन्द्र भाटी,धर्मेन्द्र भाटी चैनपाल प्रधान सुशील नागर,नरेन्द्र भाटी, महेश बदोली सुभाष भाटी,उमेश गौतम,एड़ वीरेन्द्र मिश्रा, रोशनी सिंह,रकम सिंह,मीनू सिंह,अरुणा शर्मा पी पी एस नागर जितेन्द्र भाटी प्रदीप पण्डित पवन नागर बिमलेश रावल सोनू चंदेल भगत भाटी।