ग्रेटर नोएडा, 30 दिसम्बर । लोगों के जीवन चर्या में बदलाव की वजह से मधुमेह की बीमारी तेजी से बढ़ रही है जिसके प्रति लोगों को जागरुक होना बहुत जरुरी है। मधुमेह के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सेन्टर फॉर डायबटीज केयर (सीडीसी) खुला है जो विशेष तौर पर मधुमेह देखभाल केंद्र है जो मधुमेह और संबंधित बीमारियों के इलाज पर केंद्रित है जिससे मधुमेह विशेषज्ञ जुड़े हुए हैं। कामर्शियल बेल्ट अल्फा-एक ग्रेटर नोएडा में खोला गया यह पहला केंद्र है जिसका उद्घाटन डॉ. ओ. पी. शर्मा (सेक्रेटरी गेरिएट्रिक सोसाइटी ऑफ इंडिया), डॉ. जे. के. शर्मा (सेक्रेटरी जनरल आरएसएसडीआई दिल्ली चैप्टर), डॉ. ए. के. मनचंदा, डॉ. अमित गुप्ता ने उद्घाटन किया। यह केंद्र तेजी से बढ़ रहे लोगों में मधुमेह की देखभाल पर केंद्रित रहेगा। यह चिकित्सा केन्द्र लोककल्याण के सिद्धांत पर काम करता है। इस दौरान डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि प्रबंधन का उद्देश्य ऐसे लोगों तक पहुंचना है जो मधुमेह से पीड़ित हैं, लेकिन इसके प्रभाव और उपचार से अनजान या अनजान हैं। केंद्र मधुमेह के प्रबंधन के लिए शिविरों आदि के माध्यम से लोगों जागरूकता फैलाने पर ध्यान केंद्रित करेगा जो आज के तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है।
सेन्टर फॉर डायबटीज केयर लोगों को मधुमेह के प्रति करेगा जागरुक -डॉ. अमित गुप्ता
