ग्रेटर नोएडा,7 मई। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है जिसकी वजह से बहुत से गरीब मजदूर बेरोजगार हो गए हैं, जिनके लिए दो वक्त का भोजन जुटाना मुश्किल हो गया है। ऐसी मुश्किल की घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार जिला प्रशासन और प्राधिकरण को निर्देशित किया है कि कोई भी गरीब भूखा न रहे। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण रसोई व खाद्य संग्रह केन्द्र सुरु कर लोगों की मदद कर रहा है।
इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग में सेन्ट जोसेफ स्कूल अल्फा-एक के शिक्षक व स्टॉफ मिलकर गुरुवार को 150 परिवार के लिए सूखा राशन मुहैया कराया, जिसमें चावल, दाल, आटा, तेल-मशाला शामिल था। सेन्ट जोसेफ स्कूल के प्रधानाचार्य फादर एल्विन पिन्टो ने बताया कि सेन्ट जोसेफ संस्था हमेशा गरीबों की सहायता के लिए आगे बढ़कर काम करता रहा है। कोरोना वायरस कोविड-19 की इस संकट की घडी में सेन्ट जोसेफ परिवार गरीब असहाय की सहायता के लिए खड़ा है। इसके पहले भी संस्थान के शिक्षक मिलकर गरीबों के लिए भोजन मुहैया करा चुके हैं।