ग्रेटर नोएडा,28 अक्टूबर। सेन्ट जोसेफ स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा के क्षेत्र में होने वाली प्रवेश परीक्षा(नीट) में प्रवेश पाकर अपना लहराया। इस परीक्षा में कुल तीन विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण होकर अहर्ता हासिल की, जिसमें सिमरन गुप्ता (सत्र-2018-19) 4560वीं रैंक, कामिनी रावत (सत्र-2017-18) 7384 वीं रैंक, हर्षुल गुप्ता सत्र(2017-18) 5459वीं रैंक के साथ सफलता हासिल की है। विद्यार्थियों की इस सफलता पर खुशी जताते हुए प्रधानाचार्य फादर अल्विन विन्टो ने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि ये कड़ी मेहनत व लगन का परिणाम है। विद्यार्थी को अपने ऊपर से विश्वास को नहीं हटने देना चाहिए। एक बार की असफलता या अनुकूल परिस्थितियों से सीखकर और अधिक जोश व लगन के साथ मेहनत करनी चाहिए, क्योंकि ईश्वर कभी किसी की मेहनत को नहीं रखते हैं, उसे उचित मंजिल पहुंचा ही देते हैं।