सेन्ट जोसेफ स्कूल में 288 दिन बाद पहुंचे बच्चे, कोविड सुरक्षा के साथ 9वीं व 12वीं की शुरु हुई कक्षाएं

सेन्ट जोसेफ स्कूल में 288 दिन बाद पहुंचे बच्चे, कोविड सुरक्षा के साथ 9वीं व 12वीं की शुरु हुई कक्षाएं

ग्रेटर नोएडा,27 अक्टूबर। सेन्ट जोसेफ स्कूल सेक्टर अल्फा-एक में पिछले सत्र की परीक्षाओं के बाद 288वें दिन बच्चों का स्कूल में अध्ययन के लिए खोला गया, जिसमें बच्चे कोविड सुरक्षा के साथ पहुंचे। कोविड-19 वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है, जिसमें लाखों लोगों को असमय जान गवानी पड़ी, सुरक्षा की वजह से शिक्षण संस्थानों को बंद करा दिए गए थे। राज्य सरकार ने सुरक्षा के तहत राज्य सरकार ने स्कूल खोलने का निर्देश जारी किया है। इसी क्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य फादर आल्विन पिन्टो ने सभी सुरक्षा के उपायों को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को विदयालय खोलने का निर्णय लिया। स्कूल प्रबंधन ने दिशा निर्देश जिसमें विद्यार्थी व अध्यापक में दो गज की दूरी, प्रवेश द्वार पर हर व्यक्ति का तापमान माप, हर व्यक्ति के पास मास्क, सैनेटाइजर, पानी की अपनी बोतल, स्कूल परिसर में विद्यार्थी समूह में घूममे पर पाबंदी। कोई पुस्तक या अन्य लेखन समाग्री बच्चों के द्वारा आदान प्रदान नहीं करने दिया जाएगा। शौंचालय में एक समय में एक ही व्यक्ति की प्रवेश की है अनुमति। प्रधानाचार्य फादर अल्विन पिन्टो ने बताया कि विद्यार्थियों की उपस्थिति उनके अभिभावकों द्वारा लिखित सहमति साथ ही स्वीकार की गयी तथा ये भी कहा कि अगर विद्यार्थियों के घर मे किसी व्यक्ति या खुद उनको किसी तरह का जुकाम-खासी-बुखार जैसी कोई भी लक्षण दिखायी दे तो स्कूल न आकर घर से ही आनलाइन कक्षा में सम्मिलित होते रहे तथा पूरी तरह से स्वस्थ होने पर ही स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराए। ये कक्षाएं 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए थी, जिसमें कुल 57 विद्यार्थी उपस्थित रहे। इसमें से 31 विद्यार्थी प्रयोगशाला(विज्ञान) कार्य के लिए आए थे। विद्यार्थियों द्वारा नियमों का पालन कराए जाते रहने के लिए स्कूल के हर कोने में सहायक कर्मचारियों को कीटाणु नाशक तरल व मास्क के साथ खड़ा किया गया, जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर मुखौटा दिया जा सके तथा हाथों से हानिकारक कीटाणुओं का भी नाश किया जा सके।

Spread the love