ग्रेटर नोएडा, 29 दिसम्बर। सेक्टर बीटा-2, क्लब ग्राउंड मे रविवार को उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहाड़ से आये राम गंगा कलामंच के लोक कलाकारों ने पहाड़ी लोकसंस्कृति की छटा बिखेर दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण, भगवत मनराल द्वारा निर्देशित नृत्य नाटिका “हम उत्तराखंडी छौं” रही, इस अद्भुत प्रस्तुति में सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
इसके अलावा कार्यक्रम में नन्दा देवी राजजात की खूबसूरत झांकी पेश की गई। वहीं उत्तराखंड के रॉक स्टार सिंगर गजेंद्र राणा, सुप्रसिद्ध लोक गायक गोपाल मठपाल, लोक गायिका दीपा चौहान, प्रीति मठपाल आदि लोक कलाकारों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा हास्य कलाकार एवं मंच संचालक पन्नू गुसाईं ने कॉमेडी के साथ साथ उत्तराखंडी लोक गीतों की खूबसूरत प्रस्तुतियां पेश की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने समिति की वार्षिक स्मारिका “देवभूमि स्मारिका भाग-8 का विमोचन किया। इस मौके पर समिति ने ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले उत्तराखंड मूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को मैडल देकर सम्मानित किया। समिति द्वारा ग्रेटर नोएडा के विभिन्न समाज सेवियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संगीत मोतीशाह का था, जबकि मंच संचालन उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार पन्नू गुसाईं, उत्तराखंड समिति ग्रेटर नोएडा के वरिष्ठ सदस्य डीएस नेगी तथा त्रिलोक पंवार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।