रबूपुरा। शादी समारोह के समापन के बाद टैंट उखाड़ते समय उसका पाइप उपर से गुजर रही हाईटेंशन लाईन से अर्थ होने के चलते एक मजदूर करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गयां आनन-फानन में उसे ग्रेनों के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गमगीन माहौल में परिजनों से शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उधर पुलिस मामले की जानकारी से इंकार करते हुए शिकातय मिलने पर जांचोपरान्त कार्रवाई की बात कह रही है। जानकारी अनुसार क्षेत्र के गांव अनवरगढ में रविवार को बारात आई थी। समारोह के समापन के उपरान्त वहां लगाये गये टैंट को उतारा जा रहा था। इसी दौरान टैंट में काम मजदूरी का कार्य करने वाला मकनपुर निवासी डीके के हाथ से टैंट का पाइप उपर से गुजर रही विद्युत लाईन से छू गया और वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। घटना से अचानक अफरा-तफरी मच गई और घायल को अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।