ग्रेटर नोएडा। एक्सप्रेस व हाईवे पर सड़क के किनारे खड़े ट्रकों से तेल चोरी करने वाले एक गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके चार साथी फरार हैं, पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल किये जाने वाला एक ट्रक, एक कार और अन्य सामान बरामद किया है। थाना साईट-5 पुलिस ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस हाईवे पर सड़क के किनारे खड़े ट्रकों से तेल चोरी करने वाले एक गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके चार साथी फरार हैं। पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल किये जाने वाला एक ट्रक, एक कार और अन्य सामान बरामद किया है। आये दिन हाईवे पर खड़े ट्रकों से तेल की चोरी को लेकर पुलिस संलिप्तता की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की शाम को एक व्यक्ति ने पुलिस को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर अपना ट्रक लूटे जाने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि जब घटना की जांच करने पर पता चला कि मुरसलीम और उसके साथी एक्सप्रेस हाईवे पर सड़क के किनारे खड़े ट्रकों से तेल चुराते हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग जिस ट्रक को लूटा गया बता रहे थे, उसे घटना में इस्तेमाल करते हैं। एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि मुरसलिम की योजना थी कि ट्रक को लूटा हुआ दिखाकर, उसके बीमे का दावा किया जाए, तथा नंबर प्लेट बदलकर उसको घटना में प्रयोग किया जाए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुरसलिम और उसके साथी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। इनके 4 साथी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने राजमार्ग के किनारे खड़े ट्रकों से चोरी किया गया, जिनके पास से 200 लीटर डीजल, दो ड्रम, 10,000 रुपये नगद, एक तमंचा, एक कार तथा एक ट्रक बरामद किया है। चोरी हुए तेल को हरियाणा में सप्लाई किया जाता था, यह गिरोह पिछले पांच साल से सक्रिय था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने तेल चोरी की दर्जनों वारदातें करना स्वीकार किया है, जबकि इनके साथी मुकर्रम, निवासी मेरठ, परवेज उर्फ कालू निवासी मेरठ, आरिफ निवासी हापिजपुर हापुड और भूरा निवाही बड़ौदा सिंहानी, हाफिजपुर, हापुड़ फरार हैं जिनकी पुलिस को तलाश है।