धर्मनगरी हस्तिनापुर के जम्बूद्वीप में 17-18 अगस्त को कवि कुम्भ का आयोजन किया गया जिसमें देशभर के 150 कवियों ने हिस्सा लिया। हिन्दी साहित्य अकादमी द्वारा किया गया ये आयोजन जी न्यूज चैनल पर कवि युद्ध की एंकर एवं प्रख्यात कवियत्रि श्री अनामिका जैन अम्बर और उनके पति प्रसिद्ध कवि श्री सौरभ जैन ‘सुमन’ के संचालन मे हुआ। देश के सभी नवोदित कवियों ने काव्यपाठ किया और इस बङे मंच पर पहली बार कविता पाठ करने वाले ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-2 मे रहने वाले कवि सोमबीर शर्मा को प्रख्यात कवियों द्वारा सम्मानित किया गया।
अपनें काव्यपाठ मे सोमबीर ने किसानों के दर्द बयां करती एक मार्मिक कविता पढ़ी जिससे सभी कवि श्रोता झूम उठे .ये आयोजन कवियों के लिए एक कार्यशाला था जिसमें बङे कवियों ने नवोदित कवियों को मंच की बारीकियों से अवगत कराया । पूरे देश मे जहाँ हजारों कवि है इस प्रकार का ये पहला आयोजन था । इस कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा के ही प्रसिद्ध कवि श्री अमित शर्मा जी, श्री राहुल जैन एवं देशभर मे प्रसिद्ध कवि श्री अशोक नागर, श्री सुरेश अलबेला, श्री सौरभ जैन सुमन, अनामिका जैन अम्बर उपस्थित रहे एवं अपने अनुभवों से कार्यक्रम की शोभा बढाई।
दो दिन चले इस कार्यक्रम में 5 सत्रों की कार्यशाला थी साथ मे नवोदित कवियों का 17 अगस्त की रात साढें तीन बजे तक चला कवि सम्मेलन।
कार्यक्रम के बाद सभी कवियों ने हस्तिनापुर मे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों जम्बूद्वीप, पाडंव मंदिर, कर्ण मंदिर, कैलाश पर्वत, द्रौपदी घाट आदि जगहों का आनंद लिया। इस तरह के कार्यक्रम कवियों मे नई ऊर्जा, आत्मविश्वास, आत्मचिंतन, राष्ट्रवाद को भावनाओं को नई ऊँचाईयाँ देते है।
हिंदी साहित्य अकादमी की समिति श्री वेद ठाकुर, डा° प्रतीक गुप्ता, श्री विमल ग्रोवर ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करनें में कङी मेहनत की और हर साल ऐसा कार्यक्रम करनें का संकल्प लिया ।