होम्योपैथी के चिकित्सकों ने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का किया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

Homeopathy doctors did free health check-up of primary school teachers

ग्रेटर नोएडा। बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने उच्चतम माध्यमिक विद्यालय, तुगलपुर में दो दिवसीय मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शिक्षकों का जनरल  स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा खान-पान सावधानियों के बारे में जागरूकता व्याख्यान भी दिया गया। कार्यक्रम की अगुवाई डॉ. रीतू गोटीया, एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. श्रद्धा खन्ना, सहायक प्रोफेसर बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज ने की जिसमें उनके विभाग के सभी परास्नातक छात्र एवं छात्राएं भी सम्मिलित हुए। विद्यालय की तरफ से मेघराज भाटी सहित शिक्षाएँ मौजूद रही।

Spread the love