ग्रेटर नोएडा,22 दिसम्बर। नेशनल गोल्डेन कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस टूर्नामेन्ट में पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, झारखण्ड, बिहार, उत्तर प्रदेश, और दिल्ली एनसीआर के लगभग 10 क्लब के 409 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह टूर्नामेंट सेंसेई रजनीश कुमार, डायरेक्टर इंटरनेशनल कराते एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, सेंसेई सूरज प्रकाश वत्स (टूर्नामेंट मैनेजर) सेंसेई शिवालक राज (टूर्नामेंट डायरेक्ट) के देख रेख में किया गया। 60 ऑफिशल विभिन्न क्लब और राज्य के ऑफिशल के देखरेख में सम्पन हुआ। इस चैंपियनशिप में 28 गोल्ड, 18 सिल्वर और 17 ब्रोंज के साथ उत्तर प्रदेश को ओवरआल चैंपियनशिप का ट्रॉफी मिला। दूसरा स्थान हरियाणा और तीसरा स्थान दिल्ली को मिला। सभी विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया और सभी अभिभावक का आभार प्रकट किया। सभी अभिभावक और बच्चें बहुत है खुश है।
28 स्वर्ण के साथनेशनल गोल्डेन कराटे चैम्पिनयनशिप में यूपी की टीम बनी चैम्पियन
