लॉयड कॉलेज में एक दिवसीय रोजगार मेला का 15 अप्रैल को होगा आयोजन,65 कंपनियां हो रही हैं शामिल

One day job fair will be organized in Lloyd College on April 15, 65 companies are participating

ग्रेटर नोएडा। लॉयड , ग्रेटर नोएडा में एक दिवसीय “नियुक्ति-2023” रोजगार मेला सत्र 7, का आयोजन 15 अप्रैल 2023 को होगा । इस रोजगार मेले में भारत की नामचीन कम्पनियाँ जैसे सनफार्मा, ब्लूओशन हेल्थकेयर, फ्लोरेंटिया हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, यूएसवी लिमिटेड, एस्थेटिक सॉफ्टकैप्स, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इन्शुरन्स, एक्रेटिया वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, ओजोन, एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स, न्यूट्रीलाइफ इंडिया, ग्रेक्योर फार्मास्युटिकल्स, नियो मेडिक्स हेल्थकेयर, गड्स लर्निंग, फेलिक्स अस्पताल, एमिल, अपोलो, जेनरिक्स, जुबिलेंट बायोसिस, सिस्टोपिक प्रयोगशालाएं, एडुनेक्स्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, योकोहामा टायर, फ्रंटरो फार्मास्यूटिकल्स, शॉपर्टी कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड, डेकाथलॉन, पेटीएम, मिल्क बास्केट (कुटुम्ब केयर), परम डेयरी, वैल्यू प्रॉस्पेक्ट कंसल्टिंग, सिद्धि इन्फोनेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मुल्तानी, हाइक एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड जैसी 65 कंपनियां योग्य अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करेंगी ।

इस रोजगार मेले में भारत के असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल जैसे 17 राज्यों के नामचीन संस्थान जैसे दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया हमदर्द, डीपीएसआरयू, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, एबीईएसआईटी, एक्यूरेट, एमिटी विश्वविद्यालय, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, बीएस अनंगपुरिया, भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रबंधन अध्ययन केंद्र, जामिया मिलिया इस्लामिया, डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय, राम विश्वविद्यालय, जीएल बजाज संस्थान, गलगोटिस विश्वविद्यालय, गौतम बौद्ध विश्वविद्यालय, हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस, एचआईएमटी, हिंदू कॉलेज, हाई-टेक, आईईसी, आईटीएस, भारती विद्यापीठ पेठ विश्वविद्यालय, इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आईटीएस कॉलेज, जेसी बोस विज्ञान और इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय, जयपुरिया बिजनेस स्कूल, केआईईटी, लिंगायस विद्यापीठ, मंगलायतन विश्वविद्यालय, राम विश्वविद्यालय, रमेश संस्थान, एसजीटी विश्वविद्यालय, शारदा विश्वविद्यालय, शोभित विश्वविद्यालय जैसे 150 कॉलेजों प्रतिभागितयों के 2137 पंजीकरण प्राप्त हुए हैं।

Spread the love
RELATED ARTICLES