ग्रेटर नोएडा,24 जनवरी। विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार एडवोकेट का मुख्य अथिति के रूप में आगमन ग्रेटर नोएडा के अवध ग्रीन हैबिटेड सेन्टर में हुआ। विहिप के गौतम नगर मंत्री करन कपूर व उनकी टीम ने परीचौक पर मुख्य अतिथि का फूलों की माला एवं श्रीराम दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर निर्माण में समाज की सहभागिता और समर्पण निधि को लेकर जिला स्तर की गोष्ठी की। जिसमें अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार एडवोकेट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। एडवोकेट ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान चला रहे हैं।
इस संदर्भ में विहिप के कार्यकर्ता जगह जगह पर जागरूकता रैलियां भी निकाल रहे हैं साथ ही लोगों से मंदिर निर्माण कार्य हेतु समाज के लोगों की पवित्र आर्थिक कमाई का आंशिक रूप घर घर जाकर एकत्र कर रहे है। उन्होंने बताया कि देश के कोने कोने से लोग मंदिर निर्माण में योगदान देने के लिए आगे आ रहे है। विदेश में रहने वाले भारतीयों के बारे में सवाल पूछने पर एडवोकेट जी ने कहा कि 27 फरवरी के बाद विदेश की धरती पर भी लोगों को श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग करने के लिए अभियान चलाया जायेगा। गौरतलब है कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए विदेश में रहने वाले भारतीय मंदिर निर्माण के लिए अंशदान दे रहे हैं।
गौरतलब हो विश्व हिन्दू परिषद व अन्य कई संगठनों के साथ मिलकर अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण ट्रस्ट 15 जनवरी 2021 से जनजागरण एवं निधि समर्पण अभियान चला रहा है। जो आगामी 27 फरवरी तक समाज से निधि एकत्र करने का काम करेगा। गोष्ठी कार्यक्रम संजय गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मंच का संचालन सौरभ बंसल ने किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि को श्रीराम दरबार का मूर्तिस्वरूप भेंट किया।
मौके पर विहिप के क्षेत्रीय विभागाध्यक्ष प्रेमपाल नागर, जिला कार्याध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, प्रान्त सहमंत्री राजकुमार डूगर, गुरुकुल से रविकांत दीक्षित मंचासीन रहे। साथ ही कार्यक्रम में विहिप के मेरठ प्रान्त से संगठन मंत्री नागेंद्र समर्थ, सह प्रान्त प्रचार प्रमुख अवधेश पांडेय, ललित शर्मा, लायकराम, रवि शर्मा, गौरव चपराना, दिलीप पांडेय, करन कपूर, विक्रम बघेल, चंदन झा समेत प्रान्त, भानु प्रताप सिंह, प्रचार प्रमुख, गौतम नगर विश्व हिन्दू परिषद, जिला एवं नगर स्तर के अन्य तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
विश्व हिन्दू परिषद श्रीराम मंदिर निधि के लिए चलाया समर्पण अभियान
