एनआईयू के स्कूल ऑफ मीडिया के वेबिनार में जुटे रामयण व महाभारत के कलाकार

एनआईयू के स्कूल ऑफ मीडिया के वेबिनार में जुटे बॉलीवुड के दिग्गज

ग्रेटर नोएडा,2 जून। नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एनआईयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा मंगलवार को ‘इम्पेक्ट ऑफ कोविड-19 आन बॉलीवुड इंडस्ट्री एण्ड रीटेलीकास्ट ऑफ एपिक लाइक रामायण एण्ड महाभारत ड्यूरिंग द लाकडाउन  विषयक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में प्रसिद्ध फिल्म तथा टेलिविज़न अभिनेता सुरेन्द्र पाल, सुप्रसिद्ध गीतकार सुधाकर शर्मा, राममायण और श्रीकृष्णा धारावाहिक के प्लेबेक सिंगर सतीश देहरा, राजस्थानी सिनेमा के निर्माता- निदेशक राजेन्द्र गुप्ता आदि ने मुख्य वक्ताओं के तौर पर प्रतिभाग किया। वेबिनार में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर एनआईयू के कुलपति प्रो. जयानन्द व पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के निदेशक डॉ. सैयद फहर अली शामिल हुए। बेविनार में छात्रों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अभिनेता सुरेन्द्र पाल ने कहा कि कोविड-19 के दौर में सिनेमा और टीवी जगत के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसने बॉलीवुड की दुनिया को बदल दिया है। रामायण-महाभारत के पुनः प्रसारण ने लोगों को तनाव से राहत दी है। इस समय हमारी प्राथमिकता इस चुनौती से निपटने की होनी चाहिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि बगैर मेहनत के कला के क्षेत्र में सफलता अर्जित करना नामुमकिन है। आप कठिन परिश्रम से ही अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। सुधाकर शर्मा ने गीत और कहानी लेखन की बारीकियां बताते हुए कहा कि संवाद लेखन कहानी के अनुरूप होना चाहिए। कोविड-19 पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कि इस संकट की घड़ी में लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। यह समाज को जोड़ने वाली बात है। सतीश देहरा ने रामायण सीरियल के अपने गाये हुये गीतों की पंक्तियां सुनाईं। साथ ही, उन्होंने कहा कि जो संगीत की दुनिया में जाना चाहते हैं, वे योग्य गुरु का चयन करें। उनसे विधिवत शास्त्रीय संगीत सीखें और लगातार अभ्यास करते रहें। राजस्थानी फिल्म निर्माता-निदेशक राजेन्द्र गुप्ता ने राजस्थान की कलाओं के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही, उन्होंने फिल्म निर्माण से जु़ड़ी बारीकियों को साक्षा किया। आयोजन का सफल संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की असिस्टेंट प्रो. शानू गुप्ता ने किया।

 

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *