रबूपुरा। सोमवार को गांव मिर्जापुर में श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने संगठन का 13वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर 13वर्ष पूरे होने पर बधाई दी और मिठाई बांटीं। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष लौकेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान का समर्थन करते हुए सभी से यूज एंड़ थ्रो प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की अपील की। साथ ही बताया कि आगामी 18 अक्टूबर को वीर शिरोमणी मिहिर भोज जयंती गांव लतीफपुर में संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई जायेगी। इस मौके पर दीपक सिंह, ललित तौमर, अनुज सिंह, मनोज भाटी, सचिन भाटी, संदीप सिंह, योगेश सिंह आदि मौजूद रहे।