ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक विभाग के मैकेनिकल के छात्रों के लिए यांत्रिक औद्योगिकी पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ता के रूप में जे-पैन टयूब्लर कॉपोनेंट प्राइवेट लि. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एण्ड फाउंडर जिगनेश पांचाल और सीईओ अनिल कुमार ने भाग लिया। दोनो वक्ताओं ने अपने अपने अनुभवों के अनुसार छात्रों का मार्गदर्शन किया। पहले सत्र में जिगनेश पांचाल ने कहा कि साभी छात्रों को सबसे पहले अपनी शिक्षा को लगन पूर्वक पूरा करना चाहिये उसके साथ-साथ प्रत्येक छात्र को कुशल व्यक्ति और व्यवसायी होना चाहिये। उन्होंने कहा कि एक व्यवहार कुशल व्यक्ति अपने जीवन में सफलता के शिखर पर छलांग लगा सकता हैं। दूसरे सत्र में मुख्य कार्यकारी अनिल कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा आप सभी को केवल शिक्षित कर सकती है। लेकिन आपके द्वारा जीवन में किए गये प्रयोग और लगन पूर्वक कठिन परिश्रम ही आपको सबसे आगे और एक सफल व्यक्ति बनायेगें। कार्यक्रम के दौरान पालिटेक्निक विभाग के प्रधानाचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि गलगोटिया विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए सदैव कृत संकल्प हैं। कार्यक्रम का संचालन भगवत प्रसाद शर्मा ने कहा कि आज हमें तकनीकि विज्ञान की गहराइयों को जानने और सीखने के साथ साथ अपने देश की महान संस्कृति का अनुपालन करना भी बहुत जरूरी है। तभी आज का विद्यार्थी कल के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकेगा। इस कार्यक्रम की सफलता में अरूण कुमार, विजय प्रकाश, शशिकला सिंह, प्रेम कुमार, सुशील सिंह मुकेश कुमार, प्रियंका, राशिद खां आदि का योगदान रहा।