ग्रेटर नोएडा। शहर के ईटा-दो सेक्टर स्थित ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में इंटर स्कूल प्री प्राइमरी खेल वार्षिकोत्सव “गैम्बल” का आयोजन किया गया, खेल वार्षिकोत्सव में शहर के अलग-अलग स्कूलों के लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया। प्री प्राइमरी वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में 2.0 से 5.5 वर्ष के बच्चों को अलग-अलग श्रेणी में रखा गया। खेल प्रतियोगिता में बैलेंससिंग बॉल, मूविंग हुपला, क्विडिच रेस, सुपर निंजा, दौड़ व कई अन्य खेलों का आयोजन किया गया।
कॉर्नरस्टोन के विशेष प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व पदक देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्रैड्स इंटरनैशनल स्कूल की प्रधानाचार्या अदिति बासु रॉय ने कहा कि खेल से हमारी दिनचर्या का ढांचा बेहतर होता है। हर व्यक्ति के जीवन में खेल का एक अलग महत्व होता है, और खेलों को उन्होंने सभी रोगों के लिए रामबाण औषधि बताया। इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर रोया सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को खेल-प्रतिभा निखारने के लिए प्रोत्साहित किया। ग्रैड्स स्कूल को विजेता घोषित किया गया। परन्तु, अतिथि देवो भव की परम्परा एवम् खेल भावना को कायम रखते हुए, विजेता के पदक अन्य स्कूलों को दिए गये। सबसे अधिक पदक जीतने पर स्माइलिंग इंटेलिजेंस स्कूल को उप विजेता ट्राफी मिला। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।