छात्र का अपहरण करने वाले तीन अपहरणकर्ताओं को दबोचा, फिरौती में मांगे थे 1 करोड 10 लाख रुपये

छात्र का अपहरण करने वाले तीन अपहरणकर्ताओं को दबोचा, फिरौती में मांगे थे 1 करोड 10 लाख रुपये

जेवर। जेवर पुलिस ने पांच दिन पहले कस्बे से अपहरण किये गए छात्र को सकुशल बरामद कर तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू, एक मोबाइल व बारदात में प्रयोग की गई कार बरामद की है। कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर ने बताया कि ओमवीर सिंह टप्पल रोड पर जैन अस्पताल के सामने रहते हैं। उनका बेटा मनुदेव उर्फ मनु (18) पांच दिन पहले अपने खेत पर बाइक से गया था। जहां से कुछ बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था। आरोपियों ने युवक के फोन से ही परिवार के पास फोन पर उसको छोड़ने के एवज में एक करोड़ दस लाख की फिरौती मांगी थी।पिता की शिकायत पर पुलिस ने एक टीम गठित कर विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। साथ ही तकनीकी माध्यम का प्रयोग कर, मोबाइल नम्बरों की सीडीआर व लोकेशन आदि के आधार पर मंगलवार की रात गांव छोटा झुप्पा बन्दा कट पर रास्ता ब्लाक करके संदिग्ध गाडी में सवार तीन अपहरणकर्ता को दबोच लिया। पीड़ित युुुवक को आरोपियों ने गाडी में पीछे की सीट पर हाथ, पैर व मुँह बांंध कर डाल रखा था। पुलिस ने अपहृत छात्र को उसके परिजनों को सौंप दिया है। आरोपियों की पहचान जोगेन्द्र सिंह उर्फ जोगन जाट निवासी कानीगढी, बलवीर सोहना गुडगाँव, सुधीर जाट निवासी भनकपुर फरीदाबाद के रुप में हुई है।

Spread the love