जनसंख्या नियंत्रण को लेकर संकल्प परिक्रमा ग्रेटर नोएडा,13 अगस्त। वेदार्णा फाउंडेशन की वेदार्णा यूथ ब्रिगेड टीम आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कश्मीर से धारा 370 व 35-ए को हटाए जाने की खुशी में और जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग हेतु संकल्प परिक्रमा का आयोजन करेगी। इस परिक्रमा के द्वारा वेदार्णा यूथ ब्रिगेड के सदस्य एक सुर में सरकार से देश की बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए देश में जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग करेगे। वेदार्णा फाउंडेशन के निदेशक डॉ. कुलदीप मलिक के अनुसार वेदार्णा यूथ ब्रिगेड के 6 सदस्यों द्वारा 73वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कनॉट प्लेस नई दिल्ली(इनर सर्किल) के 73 चक्कर लगाकर संकल्प परिक्रमा पूरी की जाएगी। यह परिक्रमा दोपहर 1 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलेगी। डॉक्टर मलिक ने बताया कि आज देश में जनसंख्या विस्फोट से उत्पन्न संसाधन, सामाजिक, आर्थिक व पर्यावरण समस्याओं के कारण देश लगातार गंभीर संकट की तरफ अग्रसर है और यह संकट आने वाले समय में देश में गृह युद्ध के हालात को भी पैदा कर सकता है। जनसंख्या विस्फोट से उत्पन्न इन सभी समस्याओं का एकमात्र उपाय देश में जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून का लागू होना है, जिसके लिए वेदार्णा फाउंडेशन की वेदार्णा यूथ ब्रगेड टीम पिछले काफी समय से संघर्षरत है। इस संकल्प परिक्रमा में डॉ. कुलदीप मलिक के साथ उनके पांच शिष्य सूरज, हरि ओम, सिद्धार्थ, आशु और विजय राष्ट्रवादी शामिल रहेंगे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *