-पेनाल्टी शूट आउट में सेंट जोसेफ स्कूल ने अर्सलाइन कान्वेन्ट स्कूल को 3-1 से हराया
ग्रेटर नोएडा। होली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में स्वर्गीय श्रीमती तारा तोमर मेमोरियल इंटर स्कूल दो दिवसीय फुटबॉल चैंपियनशिप का समापन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय निर्देशक शम्मी तोमर एवं विद्यालय प्रधानाचार्या अंजू पुरी के निर्देशन में खेल शिक्षक भूपेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह एवं नीलू कुमारी द्वारा किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता के निर्णायक अधिकारियों में जिशान पूनिया, कमल एवं हिमांशु थे। सेमी फाइनल का पहला मैच सेंट जोसेफ स्कूल एवं होली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा के बीच खेला गया, जिसमें सेंट जोसेफ स्कूल ने 1-0 से जीत हासिल करके फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल अर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल एवं होली पब्लिक स्कूल, आगरा के बीच खेला गया, जिसमें अर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल ने पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से जीत हासिल की और फाइनल में प्रवेश किया। तत्पश्चात फाइनल मैच सेंट जोसेफ और अर्सलाइन स्कूल के बीच खेला गया जिसमें सेंट जोसेफ स्कूल ने पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से जीत हासिल कर विजय टीम का खिताब जीता और अर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। खिलाड़ियों में बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब प्रियंक टोंगर (अर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल) ने जीता तथा बेस्ट गोल कीपर का खिताब देव शर्मा (सेंट जोसेफ स्कूल) ने जीता। टूर्नामेंट के दौरान विद्यालय समन्वयक सुनीता सिंह एवं मंजीत यादव भी उपस्थिति भी महत्वपूर्ण थी।