ग्रेटर नोएडा,30 नवम्बर। जेपी इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान और तकनीकी पर आधारित अंतर विद्यालय प्रतियोगित “स्टीम-2019, हैंड्स ऑन माइंड्स ऑन” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन क्रिएटिव थिंकर्स एसोसिएशन और ऑडिसी ऑफ माइंड इंडिया के सहयोग से किया गया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर के 11 स्कूलों के विभिन्न आयु वर्ग के 210 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में छात्रों को तीन श्रेणियों में बांटा गया, जिसमें 8 से 12 वर्ष, 12 से 15 वर्ष एवं 15 से 18 वर्ष। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आभा ऋषि (सीईओ अटल इनक्यूबेशन सेंटर, बिमटेक कालेज), डॉ. अकबर, एडवाइजर, बिमटेक कालेज, मिस्टर निमिष कपूर, सी. साइंटिस्ट, विज्ञान प्रसाद, डॉ. ललित, एडवाइजर अमेटी ग्रुप ऑफ स्कूल, प्रोफेसर अमृता मदान, अंसल यूनिवर्सिटी गुड़गांव उपस्थित रहे। छात्रों को जज करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों और संगठनों के विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया था। स्टीम का अर्थ विज्ञान, प्रौद्योगिकी,इंजीनियरिंग, कला और गणित है। यह प्रतियोगिता, छात्रों में सृजनशीलता को बढ़ाने,समस्याओं के समाधान निकालने की क्षमताओं को विकसित करने, टीम के रूप में कार्य करने, संचार आदि जैसे कौशल को विकसित करने के लिए विज्ञान और कला के अनूठे संगम के रूप में आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में रचनात्मक उपयोग को समझने, समय सीमा के अंदर काम करने, तुरंत निर्णय लेने एवं नेतृत्व क्षमता को विकसित करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गयीं। इस अवसर पर स्कूल के उपाध्यक्ष अमित सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं क्रिएटिव थिंकर्स एसोसिएशन को इस अनूठी प्रतियोगिता को आयोजित कराने के लिए धन्यवाद दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एस्टर पब्लिक स्कूल रहा दूसरे स्थान पर एलकॉन पब्लिक स्कूल एवं तृतीय स्थान पर शिव नादर स्कूल एवं एलकॉन स्कूल रहे।