दबंगो ने घर में घुसकर दंपती के साथ किया मारपीट, तीन लोग हुए घायल

सड़क पर मिला मोबाइल लौटाने पर दुकानदार की हुई पिटाई

रबूपुरा। कस्बा में दबंगों द्वारा घर में घुसकर दंपती व उनकी बेटी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। हमले में दंपती व उनकी 12 वर्ष की बेटी घायल हो गई। आरोप है कि शिकायत व मेडिकल रिपोर्ट के बावजूद भी स्थानीय पुलिस ने पीड़ित का केस दर्ज नहीं किया तथा पीड़ित को धमकाकर भगा दिया गया। सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से शिकायत पर करीब 2 सप्ताह पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बा के मोहल्ला अम्बेडकर नगर निवासी जगपाल पुत्र जगत सिंह का गत 13 अगस्त को पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है इसी के चलते तीन लोगों ने अपनी पत्नियों को साथ लेकर जगपाल के घर मे घुसकर लाठी डंडे से हमला कर दिया था। जिसमे जगपाल, उसकी पत्नी व 12 वर्षीय बेटी घायल हो गए थे। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया था। पीड़ित का आरोप है कि तहरीर देने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया तथा आरोपियों से साठ-गांठ कर कोतवाली पहुंचने पर उल्टा पीड़ित को धमकाते हुए धमका कर भगा दिया जाता। हताश होकर पीड़ित ने अपने परिचितों के माध्यम से सोशल मीडिया के जरिये प्रदेश के मुख्यमंत्री व उच्चाधिकारियों से समूचे घटनाक्रम की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। तब जाकर पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

Spread the love