दसवीं और बारहवीं की बची हुई सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं की तिथियां की गयी घोषित

cbse_board Exam Date Declair

नई दिल्ली, 18 मई। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज लाखों छात्रों अनिश्चतताओं को विराम देते हुए सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। दसवीं की परीक्षाएं उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए आयोजित की जाएँगी वहीँ बारहवीं की परीक्षाएं देश भर के छात्रों के लिए होंगी। सभी परीक्षाएं सुबह 10:30 से 1:30 बजे के बीच होंगी। दसवीं के छात्रों के लिए 1 जुलाई को सामाजिक विज्ञान, 2 जुलाई को विज्ञान, 10 जुलाई को हिंदी और 15 जुलाई को अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की जाएँगी। बारहवीं के छात्रों के लिए 1 जुलाई को होम साइंस, 2 जुलाई को हिंदी, 3 जुलाई को फिजिक्स, 4 जुलाई को एकाउंटेंसी, 6 जुलाई को केमिस्ट्री, 7 जुलाई को कंप्यूटर, 8 जुलाई को इंग्लिश, 9 जुलाई को बिज़नेस स्टडीज, 10 जुलाई को बायोटेक्नोलॉजी, 11 जुलाई को जियोग्राफी, 13 जुलाई को सोशियोलॉजी, 14 जुलाई को पोलिटिकल साइंस और 15 जुलाई को गणित, इकोनॉमिक्स, इतिहास और बायोलॉजी की परीक्षा होगी। बारहवीं की फिजिक्स, एकाउंटेंसी, केमिस्ट्री, अंग्रेजी, पोलिटिकल साइंस, गणित, इकोनॉमिक्स, इतिहास और बायोलॉजी की परीक्षाएं सिर्फ उत्तर पूर्वी छात्रों की होंगी वहीँ बाकि विषयों की परीक्षाएं देश भर के सभी छात्रों के लिए होंगी।  इसके पहले छात्रों के साथ 5 मई को वेबिनार संवाद के दौरान डॉ निशंक ने कहा था कि 1-15 जुलाई के बीच में सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित की जाएँगी।

सीबीएसई बोर्ड 12वीं की बची बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां और डेटशीट

1 जुलाई – होम साइंस

2 जुलाई – हिन्दी इलेक्टिव और हिन्दी कोर

3 जुलाई – फिजिक्स (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए)

4 जुलाई – एकाउंटेंसी (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए)

6 जुलाई – केमिस्ट्री (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए)

7 जुलाई – इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिकल (न्यू), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिकल (ओल्ड), कंप्यूटर साइंस (ओल्ड)

8 जुलाई – इंग्लिश इलेक्टिव-एन,  इंग्लिश इलेक्टिव-सी, इंग्लिश कोर (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए)

9 जुलाई – बिजनेस स्टडीज

10 जुलाई – बायोटेक्नोलॉजी

11 जुलाई – जियोग्राफी

13 जुलाई – सोशियोलॉजी

14 जुलाई – पॉलिटिकल साइंस (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए)

15 जुलाई – मैथमेटिक्स, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, बायोलॉजी (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए)

इस अवसर पर निशंक ने कहा, “मंत्रालय इस बात के लिए पूर्णतयः प्रतिबद्ध था कि परीक्षा तिथियां घोषित करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि छात्रों को परीक्षा की तैयारियों का भरपूर समय मिले। इसी लिए हमने समय रहते तिथियों की घोषणा की है। अब छात्र पूरी तरह से बेफिक्र होकर अपनी तैयारियों पर ध्यान लगा सकेंगे. इसके अलावा हमने सीबीएसई को यह भी निर्देश दियें हैं कि वो परीक्षाएं आयोजित करवाते समय सोशल डिस्टैन्सिंग का ध्यान रखा जाये ताकि छात्रों एवं अध्यापकों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया जा सके।”

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *