-आईटीएस इंजीनियरिंग कालेज को मिला 2.87 करोड़ की राशि
ग्रेटर नोएडा। आईटीएस इन्जीनियरिंग कॉलेज, न्यूजन इन्नोवेशन एण्ड एंटरप्रेनियरशिप डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. नीरज शर्मा, प्रमुख-न्यूजन इ.वि. विभाग, डीएसटी, भारत सरकार, डॉ. नवीन वशिष्ठ, साइंटिस्ट एफ, डीएसडी, भारत सरकार, प्रो.एस.बी. सेरेन, सीनियर फैकल्टी एण्ड प्रोजेक्ट डायरेक्टर, डीएसटी न्यूजन आईईडीसी द्वारा किया गया। संस्थान के अधिशासी निदेशक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि आईटीएस ने कई वर्षों से उद्यमिता के क्षेत्र में कार्य करते रहने के लिए डीएसटी, भारत सरकार द्वारा 5 वर्ष के लिए न्यूजन ईडीसी प्रोजेक्ट केन्द्र स्थापित किया गया है, जिसके लिये डीएसडी, आईटीएस को 2.87 करोड़ का फंड देगी, जिससे प्रत्येक स्टार्टअप को 2.5 लाख की सहायता राशि दी जायेगी जिससे एनसीआर में विभिन्न-विभिन्न कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहे लाखों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। जिससे विद्यार्थी नवीन विचारों और परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा और एक उद्यम शुरू करने के लिये अवसर मिलेगा।

डॉ. विकास ने जानकारी दी कि आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज यूपी में पहला प्राइवेट इन्स्टीट्यूट है जिसे डीएसटी भारत सरकार द्वारा यह सहायता राशि दी जा रही है। जिसमें प्रथम वर्ष 10 प्रोजेक्ट, द्वितीय वर्ष 15 प्रोजेक्ट, तीसरे, चौथे और पांचवे वर्ष 20-20 प्रोजेक्ट का चयन किया जायेगा कुल पांच वर्ष में 85 प्रोजेक्ट पर कार्य होगा। डॉ. नीरज शर्मा ने न्यूजन आईईडीसी के महत्व को समझाया और भविष्य के उद्यमियों की सोच और कार्य प्रोफाइल को बदलने की आवश्यकता के बारे में बताया उन्होंने आज की जीवन शैली और कामकाजी प्रोफाईल में युवा उद्यमियों की आवश्यकता पर जोर दिया। इस प्रतिष्ठित अवसर पर डॉ. आर.पी. चड्ढा, चेयरमैन, आईटीएस दि एजूकेशन ग्रुप ने जोर देकर कहा कि छात्र अपने भाग्य के निर्माता हैं और कॉलेज उन्हें वे सभी सुविधाएं प्रदान करेगा जो हमारे नियंत्रण में हैं। डॉ. एस.पी. मिश्रा, सलाहकार, आईटीएस दि एजूकेशन ग्रुप ने कहा कि डेवलपमेंट सेंटर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को कौशल के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जागरुक करना तथा जहां वे स्वयं को उद्यमी के रूप में स्थापित कर सकें और दूसरों के लिये भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकें।