पति की दूसरी शादी से परेशान पत्नी ने की पुलिस से शिकायत

रबूपुरा। पिछले कई माह से कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत रहकर बच्चों का भरण-पोषण कर रही महिला ने पति पर स्वयं व बच्चों के साथ मारपीट करने उत्पीड़न, घर से निकालने व दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस से मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। उधर पुलिस जानकारी से इंकार करते हुए शिकायत मिलने पर जांचोपरान्त कार्रवाई की बात कह रही है। कस्बा के मौहल्ला निवासी महिला शशि का आरोप है कि उसकी शादी करीब 14 वर्ष पूर्व गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ हुई थी तथा शादी के कुछ समय बाद ही अपने पति के साथ मेरठ रहने लगी। जिसके कुछ दिन बाद पति द्वारा उत्पीड़न किया जाने लगा लेकिन वह परिवार बचाने एवं अपने तीन बच्चे 2 लड़का व एक लड़की के भविष्य की खातिर सब कुछ बर्दाश्त करती रही। लेकिन आरोप है कि अब उसके पति ने एक दूसरी महिला से शादी कर ली, जिसके बाद दोनों के बीच तकरार की स्थिति और अधिक बढ़ गई एवं पति ने पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बावजूद भी पीड़िता इसका विरोध कर अपने हक लिए अड़ी रही। आरोप है कि एक दिन पीड़िता का पति उसके गहने व घर में रखे रूपये लेकर फरार हो गया। कई दिन तक इंतजार के बाद पीड़िता अपने बच्चों को लेकर बदहाल अवस्था में अपने मायके आ गई। आर्थिक संकट एवं मानसिक तनाव से जूझ रही महिला ने समूचे घटनाक्रम के पीछे पति के एक रिश्तेदार पर साजिश का आरोप लगाया है।

Spread the love
RELATED ARTICLES