यथार्थ अस्पताल के सौजन्य से फुल बॉडी चेकअप कैंप का आयोजन, पत्रकारों ने कराई स्वास्थ्य जांच

Full body checkup camp organized by Yatharth Hospital, journalists got their health checked

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के तत्वावधान में यथार्थ अस्पताल, ग्रेटर नोएडा के सौजन्य से सोमवार को एक विशेष फुल बॉडी चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर विशेष रूप से ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के पत्रकारों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें खून की जांच, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, और ईको जैसी महत्वपूर्ण जांचें की गईं। शिविर का उद्घाटन यथार्थ अस्पताल के ग्रुप सीईओ अमित सिंह, यथार्थ अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. सुनील बालियान, और जनसंपर्क प्रबंधक गुल मोहम्मद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के पदधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर यथार्थ अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने उपस्थित पत्रकारों को जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम और स्वस्थ दिनचर्या के बारे में जानकारी दी। वहीं, डाइटेशियन ने संतुलित आहार और खानपान से जुड़े सुझाव दिए, जिससे पत्रकार अपने व्यस्त दिनचर्या में भी स्वास्थ्य का ध्यान रख सकें। शिविर में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया और जांच कराकर स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण सलाह प्राप्त की। यथार्थ अस्पताल के इस प्रयास की सभी ने सराहना की।

Spread the love