पूरे देश में सम्पूर्ण लॉक डाउन, इसे कर्फ्यू ही समझें-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिन के लिए लॉक डाउन की घोषणा की है। पीएम मोदी ने कहा कि आज रात से घरों से निकलने में पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के लॉक डाउन के कदम से देश की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचेगी, लेकिन सरकार और प्रधानमंत्री होने के नाते उनके हर एक देशवाशियों की जान कीमती है। पीएम ने कहा कोरोना के चैन को तोड़ना है। यह सब आपके सहयोग से ही पूरा होगा। उन्होंने आगे कहा कि यह समय संयम बरतने का है। देश मे जबतक लॉक डाउन की स्थिति है। हमे अपना वचन निभाना है। देश के हर राज्य को, हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब लॉकडाउन किया जा रहा है। आपको ये याद रखना है कि कई बार कोरोना से संक्रमित व्यक्ति शुरुआत में बिल्कुल स्वस्थ लगता है, वो संक्रमित है इसका पता ही नहीं चलता. इसलिए ऐहतियात बरतिए, अपने घरों में रहिए। आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *