समाजिक संगठन ने लॉक डाउन में मजदूरों को बांटे खाद्य सामग्री

-कोरोना वायरस से बचने के लिए मजदूरों को किया जागरुक

ग्रेटर नोएडा,24 मार्च। कोरोना वायरस के चलते प्रशासन द्वारा लॉक डाउन कर दिया गया है, जिसकी वजह से लोगों को आवश्यक सामग्री आसानी से मिलने में परेशानी हो रही है। गौरकरने वाली बात यह है कि दिहाडी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वालों के लिए मुशीबत और बढ़ गयी है।

मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है उनके लिए दो जून की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है, ऐसे में समाजिक संगठन मजदूरों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। मंगलवार को सेक्टर ईटा में टीम हैप्पी क्लब ने जो मजदूर लोग दिहाड़ी पर काम करते है उन लोगों को टीम हैप्पी क्लब ने खाने की सामग्री दी। जिसमें आटा, चावल, सब्जी, ब्रेड आदि और उन्हें कोरोना जैसी बीमारी के बारे में बताया कि घर से बाहर बिल्कुल भी नहीं निकलना है और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना है। इस के पहले इसी संगठन में मजदूरों को कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क व सेनिटाइजर वितरित किया था, ताकि इस महामारी में मजदूरों की जान बच सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *