ग्रेटर नोएडा। शासन के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण किए जा रहे हैं ,जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा सेक्टर 12 के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ। मुख्य कार्यक्रम मामूरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह एवं जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से स्वेटर वितरण किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त अधिकारियों की लगाई ड्यूटी। अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचकर स्कूली बच्चों को वितरण किए जा रहे हैं स्वेटर। जेवर तहसील के अंतर्गत ख्वाजपुर गांव में एसडीएम जेवर गुंजा सिंह एवं शिक्षा विभाग के अधिकारीगण बच्चों को स्वेटर वितरण किया। मंगलवार को विकास खंड दादरी के ग्राम पंचायत बिसाहड़ा , बिसरख में जलपुरा विद्यालय में जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार खंड विकास अधिकारी दादरी एवं विसरख नेहा सिंह के द्वारा स्वेटर वितरण करवाया गया। बिसरख ब्लाक के अंतर्गत ग्राम इटेहड़ा में जिला विकास अधिकारी अनवर शेख एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण क्या गया।
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में वितरण किया गया स्वेटर
