फिल्म की शूटिंग में स्थानीय लोगों ने किसान की भूमिका में लगाए नारे

 

रबूपुरा। क्षेत्र के गांव में मंगलवार को हुई एक फिल्म की शूटिंग देखने को आस-पास के गांवों से सैकड़ों पुरूष व महिलाएं मौके पर पहुंचे। हालांकि किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये। वहीं गांव जाने के रास्ते बैरिकेट होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। शूटिंग स्थल पर आम व्यक्तियों द्वारा फोटो खींचना प्रतिबंधित था। जानकारी अनुसार गावं उटरावली स्थित जंगल में एक फिल्म के लिए कुछ दृश्य तैयार किये गये। दृश्य किस के लिए बनाये जा रहे हैं इसके सम्बंध में अभी कोई जानकारी नहीं हैं तथा शूटिंग यूनिट के सदस्य भी कुछ बताने से बचते नजर आये। हालांकि की मौके के दृश्य देखते हुए आभास हो रहा है कि जो फिल्म तैयार होगी उसमें किसान आंदोलन को मुद्दा बनाया जायेगा। तैयार किये गये दृश्य मे हाथों में बैनर लेकर, टैªक्टर आदि के साथ सैकड़ों लोग किसान की भूमिका में किसान एकता जिंदाबाद, अपनी जमीन नहीं देंगे के नारे लगाये जा रहे थे तो उधर भारी संख्या में पुलिस बल बैरिकैट कर उन्हें रोके हुए था। बताया जाता है कि अभिनेता सुनील ग्रोवर किसान नेता की भूमिका नजर आयेंगे तो वहीं कई बड़े अभिनेता फिल्म में अहम रोल अदा कर रहे हैं। जिसके सम्बंध में खुलासा नहीं किया जा सकता। क्षेत्र में फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और एक बड़ी अदाकारा के पहंुचने की चर्चा आग की तरह फैली हुई थी। जिसे देखने को सैकड़ों लोग वहां पहंुचे थे लेकिन उनके नहीं आने से निराश लौटना पड़ा। उधर क्षेत्र में हुए शूटिंग के आयोजन से क्षेत्रीय लोग काफी उत्साहित नजर आये। जानकारों के मुताबिक आगामी दिनों में यमुना एक्सप्रेस के किनारे स्थित निलौनी गांव में कुछ और दृश्य तैयार किये जायेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *