मिस उत्तर प्रदेश क्विन प्रतियोगिता में प्रयागराज की सांची मिश्रा बनी उप विजेता

Sanchi Mishra of Prayagraj becomes runner up in Miss Uttar Pradesh Quinn competition

लखनऊ/ प्रयागराज। लखनऊ में डॉ. आकांक्षा गंगा क्रिएटिव आई फाउंडेशन की तरफ से मिस उत्तर प्रदेश और मिसेज उत्तर प्रदेश क्वीन एक्सिलेन्स सत्र-दो 2024 का आयोजन 6 व 7 अप्रैल 2024 को होटल द रेगनाट लखनऊ में किया गया,जिसमें प्रदेश भर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में प्रयागराज की सांची मिश्रा द्वितीय रनरअप रहीं। प्रतियोगिता का संचालन फिल्म कलाकार अमन वर्मा ने किया। निर्णायक की भूमिका में फेमिना मिस इंडिया मान्या सिंह, अल्पशाह एवं कीर्ति नारंग रहे। यह प्रतियोगिता छह राउंड में कुल दस प्रतिभागी पहुंचे थे। इस दौरान रेड ड्रेस राउंड, ब्रिडल ड्रेस राउंड, टैलेंट राउंड, इंट्रोडक्सन राउंड, राष्ट्रीय पोशाक राउंड और सवाल-जवाब राउंड की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, जिसमें सांची मिश्रा प्रयागराज की द्वितीय रनअप रही।

Miss Uttar Pradesh and Mrs. Uttar Pradesh Queen Excellence

इस प्रतियोगिता में सफल होने पर उनके माता पिता के साथ सभी में बहुत खुशी है। प्रतियोगिता में सफल होने पर लोगों के बंधाई का सिलसिला जारी है। सांची मिश्रा बीटेक की पढ़ाई दिल्ली एनसीआर के एक प्रतिष्ठित संस्थान से किया है, इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने के बजाय अपने पिता अतुल मिश्र के मार्गदर्शन में सिविल सेवा प्रतियोगिता की तरफ कदम बढ़ा रही हैं। इनकी मां रीता मिश्रा कुशल गृहणी हैं, जिनका सांची मिश्रा को हमेशा प्रोत्साहन मिलता रहा है। सांची मिश्रा का भाई प्रतीक मिश्र भी आईआईटी दिल्ली से बीटेक करने बाद सिविस सेवा की तैयारी कर रहे हैं।  इनके पिता अतुल मिश्र की उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में वरिष्ठ प्रशासानिक पद पर तैनाती रही है। संत कबीर नगर जिला में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रहते हुए बहुत से कार्य किए हैं, जिनकी आज भी वहां की जनता सराहना करती है।

 

Spread the love