ग्रेटर नोएडा। “प्रेरणा एप्प” के विरोध में उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर पर शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस के रूप में बीएसए कार्यालय पर सैकड़ों अध्यापकों ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मेघराज भाटी ने की एवं संचालन प्रवीण शर्मा ब्लाकध्यक्ष दनकौर ने किया। सरकार से अपनी लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की। संघ का कहना है कि प्रेरणा एप्प लागू कर शिक्षकों को अपमानित किया जा रहा है। हमारी व्यक्तिगत जीवन पर प्रहार है। जिलाध्यक्ष मेघराज भाटी ने समस्त साथियों से अपील की कोई भी अध्यापक प्रेरणा एप्प डाउनलोड न करे। सरकार या विभाग जबरजस्ती नहीं कर सकता। जिला संरक्षक अशोक शर्मा ने सभी अध्यापकों से एकता की अपील की है। जिलामंत्री हेमराज शर्मा ने प्रेरणा एप्प के नुकसान बताये। जिलाउपाध्यक्ष बलेराम नागर एव गजन भाटी ने भी एकता के साथ विरोध की अपील की। ब्लाक अध्यक्ष दादरी रवि भाटी ने प्रेरणा एप्प की खामियां बताई। कार्यक्रम में जिलाउपाध्यक्ष ज्योतिमर्य पांडे एव बृजेशपाल सिंह, अमर भाटी, दीवान सिंह, सुरेश नागर एव जिला सयुक्त मंत्री पुष्पा पन्त,संघठन मंत्री स्मिता सिंह, माजिया सुल्ताना, विनोद सिंह, अनिल चौधरी, मुनीश चौधरी, जिला प्रचार मंत्री अरविंद शर्मा,सतीश पीलवान, सुमन पटेल वर्मा, स्वेता वर्मा, भूपेंद्र नागर अन्नू शर्मा, ब्लाकमंत्री चंदा कुमारी,ब्लाकमंत्री वेदप्रकाश गौतम ब्लाकमंत्री रैदास, स्वामी संजय शर्मा ने ओजश पूर्ण विचार रखे। कुमार,सतपाल लोहिया एबीआरसी रामकुमार शर्मा एवं एबीआरसी कविता भटनागर, नित्यानंद शर्मा, चंचल शर्मा, श्याम सिंह विकल जी,नीतू पाठक,,चंचल शर्मा सौकत अली विनीत रावत, प्रीति पांडे, ऋचा तिरुपति, प्रदीप आर्य, अतुल उपाध्याय, धीरज शर्मा,सविता अवाना, सबनम अधाना,पिर्मिन्दा चौहान,छाया मिश्रा, मंजू शुक्ला , विप्रा वशिष्, रामकिशन शर्मा आदि। संघर्षीय जीवन में अध्यापकों ने पहली बार विद्यालय समय के बाद धरने म सम्मलित होकर सन्देश दिया कि हम अपने अधिकारों के लिए हर परिस्थितियों में तैयार है।
प्रेरणा एप्प के विरोध में शिक्षको ने बीएसए कार्यालय पर दिया धरना
