रबूपुरा। कसबा स्थित गोल चक्कर से काम कर घर लौट रहे युवकों की बाईक बुद्धवार शाम एक सांड़ से टकरा गई। जिससे उस पर सवार तीनों युवक घायल हो गये। जिन्हें कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गम्भीर स्थित को देखते हुए डाक्टरों ने दो घायलों को बुलंदशहर रेफर कर दिया। उधर पुलिस मामले की जानकारी से इंकार कर रही है। जानकारी अनुसार कस्बा के मौहल्ला मीणा ठाकुरान निवासी महेन्द्र, जसवंत व अजीत किसी काम से बस अडडे पर आये थे। बताया जाता है कि वहां से लौटते समय देर शाम करीब 8 बजे उनकी बाईक जेवर-रबूपुरा मार्ग पर एक सांड़ से टकरा गई। जिससे तीनों सवार घायल हो गये। जिसमें महेन्द्र की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
बस अड्डे पर बाइक सवार सांड से टकरा कर हुआ घायल
