ग्रेटर नोएडा,17 फरवरी। ग्रेनो वेस्ट में स्थित एलिगेंट विले सोसाइटी में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रह है। फिलहाल फायर ब्रिगेड और बिसरख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एलिगेंट विले सोसाइटी के 16 वें माले पर आग लगी थी। जिसके बाद आग इतनी भयंकर तरिके से फैल गई कि आग 14वें माले से 17वें माले तक पहुंच गई थी। इस आग की वजह से टावर में करीब 50 से ज्यादा लोग फस गये थे। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड और बिसरख पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड और बिसरख पुलिस की भारी टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। फायर ब्रिगेड और बिसरख पुलिस टीम ने वहां फसे लोगों को भी बाहर निकाल दिया है। पुलिस टीम की टीम ने बताया कि सोसायटी में आग इलेक्ट्रॉनिक शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है।
बहुमंजिला इमारत पर आग बुझाने का नहीं है माकूल प्रबंध
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बहुमंजिला इमारत बनकर खड़ी हैं अगर ऐसे में आग लग जाए तो फायर विभाग के जिला प्रशासन के पास माकूल व्यवस्था नहीं है। बहुमंजिला इमारत के ऊपरी मंजिल पर अगर आग लगने से लोग फंस जाए तो उनको निकालना काफी मुश्किल है। वैसे गौतमबुद्धनगर जिले को हाईटेक शहर जरुर कहा जाता है लेकिन अगर आग लग जाए तो आग को बुझाना फायर विभाग के लिए बड़ी चुनौती होगी। गर्मी के मौसम की शुरुआत हो रही है अगर आग की कोई बढी घटना घटी तो जिला प्रशासन हाथ मलते रह जाएगी। फायर विभाग के मुताबिक बड़ी इमारत तक पहुंचने के लिए उनके पास कोई अत्याधुनिक सुविधा नहीं है।