रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र स्थित घर में अकेली महिला के साथ गांव के ही युवक द्वारा जबरन दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के शोर मचाने पर परिजनों ने आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर पीड़िता को मैडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस अनुसार एक गांव निवासी महिला घरेलू काम से निपट कर अपने घर में आराम कर रही थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव का रहने वाला युवक दरवाजा खोलकर अंदर घुस आया और डरा-धमका कर महिला के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहंुचे और आरोपी को दबोचने के बाद पुलिस को सूचना देकर उसके हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि शिकायत अनुसार आरोपी शौकीन के खिलाफ मामला दर्ज कर पीड़िता को मैडिकल जांच के लिए भेज दिया है।