मुकदमें की गवाही तोड़ने के लिए अगवा कर युवक पर जानलेवा हमला, दो हिस्ट्रीशीटरों पर घटना को अंजाम देने का आरोप

मुकदमें की गवाही तोड़ने के लिए अगवा कर युवक पर जानलेवा हमला, दो हिस्ट्रीशीटरों पर घटना को अंजाम देने का आरोप

रबूपुरा। बीती रात कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत अपने घर के पास खडे एक युवक को बाईक सवारों द्वारा अगवा कर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने युवक को उनके चंगुल से मुक्त कराया तथा चोटिल होने पर जेवर स्वास्थ्य केंद्र पर मैडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने चोटिल होने के बावजूद भी युवक को थाने में बिठाये रखा तथा अगले दिन दोपहर को उसे छोड़ा। पीड़ित के भाई ने कस्बा निवासी 3 नामजद समेत 5 लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कस्बा के मौहल्ला कस्सावान निवासी संजय पुत्र राकेश ने पुलिस से शिकायत की है कि गुरूवार रात करीब 11 बजे उसका चचेरा भाई दीपक अपने घर के पास खड़ा हुआ था तभी कस्बे के ही असलम, मुरली, वसीम व दो अज्ञात बाईक पर सवार होकर आये और उससे खींचतान करने लगे और विरोध करने पर फायरिंग करते हुए उसका अपहरण कर ले गये। फायरिंग की आवाज सुन परिजन व अन्य लोग घर से बाहर निकले तो पता चला कि दीपक को अगवा कर लिया गया है। अगवा करने की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। बताया जाता है कि जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी और मौके पर पहंुुची पुलिस ने पीडित के भाई को उनके चंगुल से मुक्त कराया। पीड़ित का कहना है कि भाई के शरीर पर लगी चोटों से प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या का प्रयास किया गया है। आरोप है कि पीड़ित कुछ समय पूर्व कस्बा में हुए एक बलवे के मुकदमें में गवाह है तथा उसकी गवाही तोड़ने को दबाव बनाने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित के भाई को जेवर से लाने के बाद थाने में बंद कर लिया और शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे उसे थाने से छोड़ा गया। वारदात में शामिल दो युवक हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनके विरूद्व कई आपराधिक मुकदमे रबूपुरा कोतवाली में दर्ज हैं। पीड़ित ने उक्त से अपने व परिवार की जान-माल की क्षति की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की है।

Spread the love
RELATED ARTICLES