यूपी सरकार कोरोना से निपटने के लिए हर सम्भव देगी मदद-योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी ने  जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं प्राधिकरण मिलकर टीम भावना से काम करने के लिए कहा

ग्रेटर नोएडा,30 मार्च(देशबन्धु)। कोविड-19 महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में पहुंचे और  गौतमबुद्ध विवि के सभागार में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, प्राधिकरण के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक की गई। बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री शारदा अस्पताल पहुंचे जहां पर कोरेंटाईन एवं आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 महामारी की स्थिति से यह जिला अत्यंत संवेदनशील जनपद है और यहां पर विदेशों से आने वाले अधिक संख्या में नागरिक रहते हैं। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, प्राधिकरण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए और व्यवस्थाओं में मानकों के अनुरूप तैयारी ने होने पर नाराजगी भी प्रकट की और अधिकारियों को अधिक संवेदनशील होकर कार्य करने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम मानकों के अनुसार संचालित किया जाए ताकि कोरोना वायरस से संबंधित समस्त व्यक्तियों का डेटाबेस मानकों के अनुसार तैयार हो सके और उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके।

कोई व्यक्ति जिले से नहीं जाएगा बाहर

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब किसी भी व्यक्ति को जनपद से बाहर नहीं जाने दिया जाए और जो जहां है वहीं पर उसके रहने और खाने की व्यवस्था आगे 14 अप्रैल तक की जाएगी। इस क्रम में संबंधित अधिकारियों के द्वारा कड़ाई से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में शेल्टर होम बनाए गए हैं वहां पर समस्त श्रमिकों को मानकों के अनुसार रुकने की व्यवस्था एवं शोध खानपान की व्यवस्था की जाए। उन्होंने जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के अधिकारियों को स्थाई रैन बसेरे बनाए जाने के निर्देश भी दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग को नहीं होगी कोई कमी

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जो भी आवश्यकता हो उसके संबंध में पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि मैन पावर के संबंध में सेवानिवृत्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एक्स आर्मी मैन की सेवाएं लेने के संबंध में एक सूची तैयार की जाए और उनका भी सहयोग प्राप्त किया जाए। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में मास्क, ग्लब्स, पीपी किट तथा अन्य जो भी सामग्री हो उसकी व्यवस्था आवश्यकताओं के आधार पर समय से पूर्व सुनिश्चित की जाए ताकि आगे और मरीज बढ़ने पर किसी प्रकार की उन्हें कठिनाई का सामना न करना पड़े।

—————————————–

सभी तक अधिकारी पहुंचाएं आवश्यक सामग्री

महामारी के इस समय में जिला प्रशासन का ऐसा संदेश जाए कि वह मजदूरों एवं श्रमिकों के साथ खड़ा हुआ है और उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान पूरे जिले में खाद्य सामग्री, सब्जी फल एवं औषधियों की पर्याप्त व्यवस्था बनाने के संबंध में समस्त अधिकारियों द्वारा कार्य योजना बनाकर उसे अंतिम रूप प्रदान किया जाए ताकि सभी नागरिकों को लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं एवं खानपान की व्यवस्था हो सके।

———————-

श्रमिको का सर्वे कर दिया जाय आर्थिक सहायता

जिले में उद्योग बंद हैं उनके कर्मचारियों  एवं सभी श्रमिकों को वेतन दिलाने की कार्यवाही भी संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा मजदूरों एवं श्रमिकों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है उसका तत्काल प्रभाव से सर्वे करते हुए सभी पात्र श्रमिकों एवं मजदूरों के खातों में धनराशि पहुंचाने की कार्रवाई अविलंब रूप से सभी अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर जिला अधिकारी बी एन सिंह ने कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में जो व्यवस्थाएं वर्तमान तक के कार्यों की जानकारी दी।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *