रबूपुरा। शनिवार को कस्बे में राम बारात की शोभा यात्रा बडे धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान दर्शको को भारी जनसमूह उमड़ा। यात्रा के दौरान विभिन्न प्रकार की झांकियां आर्कषण को केंद्र रही तथा मशहूर बैंडों ने जमकर धूम मचाई और सुरक्षा के मददेनजर भारी पुलिस बल तैनात रहा। शनिवार शाम होते ही आस-पास के गांवों से भारी संख्या में दर्शक कस्बा पहंुचने लगे। राम बारात अनाज मंडी से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई सम्पन्न हुई। चारों तरफ जय श्रीराम के नारों का उदघोष सुनाई दिया तो वहीं लोगों ने फूल बरसा कर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान मां शेरावाली, मां संतोषी, शिवशंकर आदि विभिन्न प्रकार की झांकियां दर्शकों के आर्कषण का केंद्र रहीं। इस मौके पर बीरपाल मीणा, पुनीत गोयल, नरेश गोयल, संजय मीणा, दीपू शर्मा, सुधीर तौमर, मुकेश, अंकुर, तुषार, राजीव, शिवम, धनेश व कोतवाली प्रभारी विनीत कुमार समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।