शारदा न्यूरो इमेजिंग अपडेट 2019 नाम से “निरंतर चिकित्सा शिक्षा” कार्यक्रम आयोजित

ग्रेटर नोएडा। स्कूल ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, शारदा विश्वविद्यालय के रेडियोलोजी विभाग द्वारा शारदा न्यूरो इमेजिंग अपडेट नाम से “निरंतर चिकित्सा शिक्षा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भाग लेने के लिए दिल्ली-एनसीआर से प्रसिद्ध और विशेषज रेडियोलाजिस्ट अपने अनुभवों तथा रिसर्च से उपस्थित चिकित्स्कों को अवगत कराया। मुख्य तौर पर लेडी हार्डिंग कॉलेज के डॉ रवि सोलंकी,  मेदांता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राजीव गुप्ता एम्स के डॉ. जोसफ, ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के विभागध्यक्ष डॉ. नीमा अग्रवाल तथा कई अन्य ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों ने चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ नवीनतम टेक्नोलॉजी की जानकारी को भी साझा किया। जिसमें खोपड़ी और चेहरे का आघात, संवेदनशीलता भारित छवियों की क्लिनीकल उपयोगिता, आकस्मिक स्ट्रोक में न्यूरो इमेजिंग में रेडियोलाजिस्ट की भूमिका पर विस्तृत चर्चा किया गया।

पहली बार हो रहे इस कार्यक्रम के लिए शारदा विश्वविद्यालय का पूरा रेडियोलोजी विभाग खासा उत्साहित था और सभी स्तर के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पी के गुप्ता ने विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा कि आज रेडियोलोजी का चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान है। सामान्यतया एक रेडियोलाजिस्ट का रिपोर्ट के आधार पर ही मरीज को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल गुप्ता को बधाई देते हुए कहा की भविष्य में भी इस तरह का कार्यक्रम होते रहना चाहिए। इसके माध्यम से न केवल पोस्ट ग्रेजुएट बल्कि एमबीबीएस स्तर के छात्रों को भी रेडियोलोजी के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम रिसर्चों से अवगत होने का मौका मिलेगा। प्रो चांसलर वाई के गुप्ता, वाईस चांसलर डॉ जीआर सी रेड्डी ने भी अपने विचार से सभी का ज्ञानवर्धन किया। स्कूल ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के रेडियोलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश मेडिकल फैकल्टी द्वारा शारदा विश्वविद्यालय के रेडियो डायग्नोसिस विभाग  के इस कांफ्रेंस के लिए चार क्रेडिट घंटे आवंटित करने के फलस्वरूप दूर दूर से लोगों ने इसमें भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुजीत कुमार जैन ने सभी पंजीकृत डेलीगेटों को सर्टिफिकेट तथा मोमेंटो प्रदान किया| रेडियोलोजी विभाग के डॉ बी पी बरुआ, डॉ जी एस सभीखी, डॉ खेमेन्द्र, डॉ अमित गुप्ता, डॉ राजीव रस्तोगी, डॉ अतिशी, डॉ स्वाति, डॉ रोहित, डॉ वैभव सहित सभी कोर समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कई फार्मा कंपनियां तथा डेम्स के सदस्यों ने लोगों को डिस्काउंट कूपन तथा गिफ्ट बांटा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *