फिल्म में स्टंट करते समय पापा सनी को लग रहा था डर- करण देओल
ग्रेटर नोएडा। बॉलीवुड एक्टर एवं लोकसभा सांसद सनी देओल के बेटे करण देओल फिल्मी दुनियां में कदम रख दिया है, उनकी आने वाली फिल्म “पल पल दिल के पास” इसी माह 20 सितम्बर को रिलीज हो रही है, इन्हीं के साथ अभिनेत्री सहर बाम्बा भी इस फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रख रही हैं। इस फिल्म की देओल फैमिली करण के डेब्यू को लेकर काफ़ी उत्साहित है। सोमवार को और सहर बाम्बा शारदा यूनिवर्सिटी में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने। दोनों की शारदा विवि के चान्सलर पी.के. गुप्ता व वाइस चान्सलर ने स्वागत किया। फिल्म के बारे में बात करते हुए करण देओल ने बताया कि यह मेरे लिए एक चुनौती थी, कि मेरे पिताजी सनी देओल इस फिल्म के डायरेक्टर है, लेकिन उन्होंने हमेशा मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और पापा ने कहा क़ि इस फिल्म के बारे में ज्यादा मत सोचो जो भी करो दिल से करो। उन्होंने यह भी बताया क़ि मैं मेहनत के बल पर और अपने काम से लोगों का दिल जीतना चाहता हूँ। इस फिल्म में सारे स्टंट्स ख़ुद किये हैं, पापा को इस दौरान डर लग रहा था,बॉडी डबल का सहारा नहीं लिया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह फिल्म पहले प्यार पर आधारित है और पहले प्यार में हम कुछ भी कर सकते है। इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग हिमाचल प्रदेश, मनाली, चन्दवाल दिल्ली में हुई, शूटिंग के दौरान बहुत अच्छा अनुभव रहा। शारदा यूनिवर्सिटी के सभागार में प्रवेश करते ही छात्रों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ सी लग गई। सभी छात्रों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। करण देओल ने भी छात्रों से इस फिल्म को लेकर जानकारी सांझा की और अपने पापा का डायलाग भी बोला “तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख, लेकिन इन्साफ नहीं मिला माई लार्ड , मिली है तो सिर्फ यह तारीख। मॉस कम्युनिकेशन के हेड डॉ. अमित चावला ने धन्यवाद् ज्ञापन किया।