गलगोटिया में नासा ऐप्प चैलेन्ज हैकाथॉन प्री क्लालीफायर प्रतियोगिता में पूरे देश से 75 टीमों ने लिया हिस्सा  

ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय के तत्वाधान में नासा द्वारा आयोजित दो दिवसीय नासा स्पेस ऐप्प चैलेंज हैकाथॉन प्री-क्वालिफायर प्रतियोगिता के अन्तिम दिन प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ अन्य विभिन्न क्षेत्रों जैसे राजस्थान, कर्नाटक आदि से 75 टीमों के 350 छात्र ने भाग लिया। दो दिनों तक दिन रात चली इस प्रतियोगिता में सभी टीमों के प्रोजेक्टो को बारीकी से अध्यन किया गया और बेस्ट तीन को विजेता घोषित किया गया। प्रथम स्थान जीटीबीआईटी की टीम हैक-नासा को (सोलर सिस्टम) के लिए दिया गया। डीपीएस आर.के. पुरम की टीम एक्सन क्लान को (स्पेस सिमोलेशन गेम) के लिए दूसरा स्थान और टैक आर्मी केआईटी को (वी.आर. एक्सपलोरेशन मार्क-मून) के लिए तीसरा स्थान दिया गया। जजों के द्वारा गलगोटिया विश्वविद्यालय की टीम बक्स को बेस्ट टीम ऑफ गलगोटियाज चुना गया। और पुरूष्कार के रूप में 11 हजार रूपये और प्रसस्ति पत्र प्रदान किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में नासा स्पेस ऐप इण्डिया से कटापल्ली और केशव तिवारी एवं गलगोटिया विश्वविद्यालय से ए.,के. जैन, डॉ. अवधेश, कुमार और प्रो. शान सामिल थे। इस प्रतियोगिता का निर्णायक सत्र 18 अक्टूबर को निर्धारित है। जिसमें अलग-अलग 75 देशों में होने वाली प्रतियोगिता में 18 हजार प्रतिभागी सिरकत करते हुए अपनी बुद्धिमत्ता और तकनीकि कौशल का प्रदर्शन करेंगें। प्रतियोगिता के अंतर्गत देश भर में 20 सेंटरों पर कंपटीशन चला। जिसमें नासा के द्वारा दिये गये ओपेन सोर्स डेटा पर कार्य करते हुए तीन-तीन टीमें फाइनल में पहुंची। इसके बाद विनर सभी तीन-तीन टीमें नासा को अपना प्रोजेक्ट भेजेंगें। प्रतियोगिता के निर्णायक सत्र में आये एसयूएमवीएन के संस्थापक कटापल्ली साई किरण ने आयी हुई और विनर सभी टीमों के सदस्यों का प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के फाइनल के लिये शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता का कम्युनिटि पार्टनर जी.डी.जी. नई दिल्ली रहा। और नासा द्वारा निर्धारित सहयोगी एसयूएमवीएन और के.जी.एस. ने छात्र परिषद के साथ मिलकर प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्टूडेंट कांउसिल संयुक्त सचिव और दिल्ली लीड स्वेता झा एवं दिल्ली लीड दर्शन बैद ने सभी टीमों का स्वागत किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *