ग्रेटर नोएडा,23 अक्टूबर। समसारा विद्यालय में बीआईसी सेलो पेन इंडिया टीम की तरफ से दो कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। पहली कार्यशाला का विषय था सुंदर लेखनी का राज,जिसमें कक्षा चार से कक्षा छठीं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी लेखन कार्य को किस तरह से सुंदर और आकर्षक बनाया जाये के बारे में जाना। वहीं दूसरी कार्यशाला का विषय था परीक्षा के भय से आज़ादी, जिसमें सातवी कक्षा से लेकर नौंवी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों के मन में समाये परीक्षा के डर को किस तरह आसानी से दूर किया जाये के बारे में नई-नई बातें बताई और परीक्षा के प्रति अपनी सोच को किस तरह से सकारात्मक बनया जाये के बारे में चर्चा की। सभी विद्यार्थियों ने बड़े ही रोचक ढंग से इसमें अपनी सहभागिता दिखाई। स्कूल की प्रधानाचार्या कैप्टन प्रवीण रॉय ने विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को दूर करने और परीक्षाओ में रुचिपूर्ण ढंग से भाग लेने ले लिए इस तरह की कार्यशालाओं को आवश्यक बताया और सेलो टीम को धन्यवाद भी किया।