आइवरमेक्टिन (Ivermectin 12 mg)कोरोना रोकने व इलाज में सहायक, यूपी स्वास्थ्य विभाग ने लेने की दी सलाह

आइवरमेक्टिन (Ivermectin 12 mg)कोरोना रोकने व इलाज में सहायक, यूपी स्वास्थ्य विभाग ने लेने की दी सलाह

ग्रेटर नोएडा,20 अगस्त। कोविड-19 संक्रमण से बचने और कोरोना पॉजिटिव मरीजों  के लिए मुख्य सचिव चिकित्सा उत्तर प्रदेश शासन ने आइवरमेक्टिन (Ivermectin 12 mg) दवा कोरोना से बचने में मददगार माना है। स्वास्थ्य सचिव ने जनमानस से अपील की है कि इस टेबलेट को कैसे लें।
Medicine For Corona
दवा खाने की विधि है होम आईसोलेशन में रहन वाले कोविड-19 पॉजिटिव रोगी 3 दिन तक प्रतिदिन 1-1 गोली रात्रि में भोजन के 2 घंटे बाद ले । पुष्ट रोगी से सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति में रोग से बचाव के लिए पहले दिन 1 गोली और 7वें दिन 1 गोली रात्रि में भोजन के दो घंटे बाद ले। यह दवा आइवरमेक्टिन 12 मिग्रा (Ivermectin 12 mg)  गर्भवती महिलाओं और दो वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए निषेध है, उनको नहीं देनी है।

 

Spread the love