ग्रेटर नोएडा,1 नवम्बर। नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्यूएस आइ-गेज रेटिंग 2020 द्वारा शिक्षा के चार प्रमुख क्षेत्रों में डायमंड रेटिंग से सम्मानित किया गया है। एनआईईटी ने सफलतापूर्वक समग्र रूप से महत्वपूर्ण गोल्ड रेटिंग हासिल की है, जिससे शिक्षण के व्यापक क्षेत्र में खुद को बेहतर बनाने के साथ-साथ तेजी से भविष्य में शिक्षा की गुणवत्ता और प्रासंगिकता में सुधार के नए अवसर उपलब्ध होंगे तथा संस्थान सफलता के नए आयाम स्थापित करेगा। क्यूएस आइ-गेज ने एनआईईटी को समग्र रूप से गोल्ड रेटिंग से पुरस्कृत किया है। विदित हो कि पठन-पाठन प्रक्रिया, रोजगार, सुविधाएं और उद्यमिता के लिए डायमंड रेटिंग प्रदान की गयी है। सामाजिक जिम्मेदारी और नवाचार के लिए सिल्वर रेटिंग, जबकि संकाय गुणवत्ता और छात्र विविधता के लिए ब्रॉंज रेटिंग प्रदान की गयी है। एनआईईटी एक सतत प्रगतिशील संस्थान है जिसने सदैव शिक्षा में नवाचार और अत्याधुनिक तकनीकों के प्रयोग पर बल दिया है, जिसका परिणाम है कि आज संस्थान को क्यूएस आइ-गेज रेटिंग से पुरस्कृत किया गया है। क्यूएस आइ-गेज भारत में एक स्वतंत्र निजी क्षेत्र की पहल के रूप में स्थापित ब्रांड है जिसे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की रेटिंग में विशेषज्ञता हासिल है। यह भारतीय उच्च शिक्षा के जाने माने शिक्षाविदों के गहन स्थानीय ज्ञान के साथ-साथ यूके आधारित (क्यूएस) क्वैकरेलेली साइमंड्स की वैश्विक विशेषज्ञता, अनुभव और प्रतिष्ठा को एक मंच पर लाने वाला उपक्रम है। क्यूएस आई-गेज रेटिंग एजेंसी ने भाग लेने वाले संस्थानों का आकलन कर भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों और संस्थानों की प्रतिष्ठित रेटिंग का 2020 संस्करण जारी किया है। शिक्षण संस्थानों को पठन-पाठन प्रक्रिया, संकाय गुणवत्ता, रोजगार, छात्र विविधता, सुविधाएं, सामाजिक उत्तरदायित्व, उद्यमिता और नवाचार जैसे संकेतकों में उनके प्रदर्शन और रेटिंग के आधार पर स्कोरकार्ड और समग्र रेटिंग प्रदान की गई थी। इस संदर्भ में संस्थान का स्कोरकार्ड संस्थान के प्रत्येक संकेतक के संबंध में प्रदर्शन का संक्षिप्त विवरण देता है। एनआईईटी के कार्यकारी उपाध्यक्ष रमन बत्रा ने एनआईईटी को बधाई दी और ई-लर्निंग में एक प्रगतिशील परिवर्तन लाने के लिए इसके निरंतर प्रयासों एवं पहल की सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि क्यूएस शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग के लिए दुनिया की अग्रणी संस्था है, और ऐसी प्रसिद्ध संस्था से प्राप्त रेटिंग हमें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है तथा शिक्षण संबंधित क्षेत्रों में सुधारों के लिए रोडमैप तैयार करने में हमारा मार्गदर्शन करती है।
एनआईईटी ग्रेनो ‘क्यूएस आइ-गेज रेटिंग 2020’ में शिक्षा के चार प्रमुख क्षेत्रों में डायमंड रेटिंग से सम्मानित
